जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर BJP-JDU आमने सामने

City Post Live

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर BJP-JDU आमने सामने

सिटी पोस्ट लाइव :जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने धारा 370 ख़त्म करने की बात क्या उठाई है बिहार की सियासत गर्मा गई है. धारा 370 ख़त्म करने की बीजेपी के मांग का उसके सहयोगी जेडीयू ने भी विरोध शुरू कर दिया है.गौरतलब है कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में ग़ुस्से की लहर है.प्रधानमंत्री ने भी कड़े क़दम उठाने का आश्वासन दिया है. सता पक्ष हो या विपक्ष हर कोई पाकिस्तान को सबक सिखाने के मसले पर एक साथ खड़ा है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेताओं के धारा 370 ख़त्म करने की मांग ने विरोधियों के साथ साथ सहयोगियों को भी नाराज़ कर दिया है.

बीजेपी के अलावा तमाम पार्टियों ने धारा 370 ख़त्म करने की मांग का पुरज़ोर विरोध किया है. लेकिन बीजेपी के विधायक नितिन नवीन और संजय सरावगी ने धारा 370 ख़त्म करने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी के मैनिफ़ेस्टो में यह वादा किया गया है . बीजेपी नेताओं ने मैनिफ़ेस्टो कि दुहाई दे कर माँग उठा दी है.बीजेपी को लगता है कि इस माहौल में धारा 370  ख़त्म करने का विरोध कोई पार्टी शायद ही करे लेकिन बीजेपी को झटका तब लग गया जब जेडीयू ने पुरज़ोर तरीक़े से इसका विरोध कर दिया.

धारा 370 ख़त्म करने की मांग का विरोध करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रज़क ने तो यहां तक कह डाला कि किसी भी सूरत में धारा 370 ख़त्म नहीं होगा. विरोध में सहयोगी उतरे तो जेडीयू के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस और राजद ने भी तेज़ विरोध कर दिया. कांग्रेस के विधायक और जम्मू कश्मीर के प्रभारी शकील खान ने इसी बहाने बीजेपी पर हमला बोल दिया. 

बहरहाल धारा 370 के बहाने बिहार में सियासत शुरू हो गई है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की विरोधी तो विरोधी अपने सहयोगी से बीजेपी कैसे निपटेगी.कहीं इस मसले को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष की एकजुटता खटाई में नहीं पड़ जाए जिसकी बेहद दरकार आज देश को है.

Share This Article