जेडीयू एमएलसी को मिली धमकी के बाद एक्शन में पटना पुलिस, साइबर सेल से हो रही जांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. बलियावी को लगातार उनके नंबर पर पाकिस्तान से फोन किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, चुनाव के दौरान भी उन्हें कई बार फोन कॉल आए लेकिन रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है.

बलियावी की तरफ से पटना के कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. जेडीयू एमएलसी ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें उस नंबर की जानकारी भी दी गई है, जिससे उन्हें धमकी दी गई. जेडीयू विधान पार्षद को इसके पहले 17 नवंबर के दिन भी 13 अलग अलग नंबर से फोन कॉल आए थे और उन्हें धमकी दी गई थी. लेकिन रविवार को उन्हें जिस नंबर से फोन आया उस शख्स ने खुद को डॉन छोटा शकील का भाई बताते हुए धमकी दी.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को अब तक काफी कॉल आ चुके हैं. कॉल पर कहा गया कि वह छोटा शकील बोल रहा है. कॉलर ने यह भी कहा कि ज्यादा काबिल मत बनो, तुमको उड़ा देंगे. पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आज शाम तक वह शख्स पकड़ा जायेगा. कॉलर को पकड़ने के लिए साइबर सेल वालों से संपर्क किया गया है.

Share This Article