सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना का संक्रमण आम हो या खास सबको अपनी चपेट में ले रहा है.अब जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के बाद उनको हॉस्पिल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बिंदी यादव को बुधवार की शाम सांस लेने में दिक्कत होने पर पटना के रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.मौत की जानकारी मिलने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. कहा कि जदयू MLC मनोरमा देवी के पति और गया के समाजिक कार्यकर्ता बिंदी यादव के निधन से आहत हूं. ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण लॉकडाउन के वावजूद नियंत्रित होता नहीं दिखाई दे रहा है.संक्रमण की रफ़्तार एक तरफ बढ़ गई है, हर रोज हजारों नए केस सामने आ रहे हैं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं. निजी अस्पताल कोरोना मरीजों का ईलाज करने को तैयार नहीं हैं.बिहार सरकार हर जिले के डीएम को निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दे चुकी है.लेकिन अभीतक एक भी निजी अस्पताल में कोरोना का ईलाज शुरू नहीं हुआ है.दरअसल, कोरोना के संक्रमण में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी तेजी से आते जा रहे हैं. अबतक 50 से ज्यादा डॉक्टर और सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.कोई डॉक्टर डर से कोरोना मरीज का ईलाज करने को तैयार नहीं है.