सदन में मंत्री सुरेश शर्मा पर भड़क गये जेडीयू एमएलसी, कहा-‘अधिकारी आपको बरगला कर रखता है’

City Post Live - Desk

सदन में मंत्री सुरेश शर्मा पर भड़क गये जेडीयू एमएलसी, कहा-‘अधिकारी आपको बरगला कर रखता है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान विपक्ष चमकी सहित कई दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। लेकिन कई बार सदन में यह नजारा भी देखने को मिल जाता है कि सत्ताधारी दल के नेता अपनी हीं सरकार के लोगों पर निशाना साधने लगते हैं। ऐसी तस्वीर आज देखने को मिली है। बिहार विधानपरिषद में आज नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की जमकर फजीहत हो रही है।सत्तापक्ष के सदस्य नगर विकास मंत्री पर सवालों की झड़ी लगाए हुए हैं।जेडीयू सदस्य दिलीप चैधरी ने तो यहां तक कह दिया कि नगर विकास मंत्री को जवाब देने हीं नहीं आता।अधिकारी इनको बरगला कर रखता है।

उन्होंने कहा कि नगर विकास का अधिकारी जनप्रतिनिधि को कोई वैल्यू हीं नहीं देता।जेडीयू सदस्य दिलीप चैधरी ने मंत्री सुरेश शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री काम करने का तरीका सखना हो तो विजेन्द्र बाबू से सीखिए।दरअसल जेडीयू विधानपार्षद ने मधुबनी में नगर विकास से संबंधित सवाल पूछा था।मंत्री ने जो जवाब दिया उससे सदस्य संतुष्ट नहीं थे।दिलीप चैधरी ने सदन में कहा कि मंत्री जी गलत जवाब दे रहे हैं।अधिकारियों ने इन्हें गलत सूचना दी है।

इस पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि हम इस मामले को दिखवा लेंगे।तब जाकर जेडीयू सदस्य दिलीप चैधरी शांत हुए। बहरहाल सरकार के लिए यह दोहरी मुसीबत है। एक तरफ विपक्ष हमलावर है तो दूसरी तरफ कभी-कभार सत्ताधारी दल के लोग हीं मंत्री जी से भिड़ जाते हैं जिससे सरकार की फजीहत हो जाती है।

Share This Article