फेसबुक पर छलका जेडीयू विधायक का दर्द, पार्टी के बड़े नेताओं पर लगाये गंभीर आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः राजगीर से जेडीयू विधायक रवि ज्योति कुमार ने फेसबुक पर अपना दर्द साझा किया है। रवि ज्योति कुमार ने पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जेडीयू विधायक ने नेतागिरी से अच्छा पुलिस की नौकरी को बताया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं पर दलित होने की वजह से उपेक्षा और जात-पात का आरोप लगाया है। अपने फेसबुक पोस्ट में रवि ज्योति कुमार ने लिखा-‘पाॅलटिक्स से अच्छा पुलिस सेवा था। कोई दूध का धोया नहीं था। परन्तु अच्छा काम करता थ एवं लोग सम्मान भी देते थे।

आज ये हाल है कि लोग पार्टी एवं जात के अनुसार ट्रीट करते हैं। मेरी 21 साल की नौकरी में कोई उंगली नहीं उठाया यहां तो लोग जातिवाद, छोटे जात का तगमा दे दिया। दूसरी पार्टी को तो छोड़ दीजिए मेरी पार्टी के भी गंदे-स्वार्थी लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति का दोहरा चेहरा है। मैं अब तक नहीं बदला हूं आगे देखिए क्या होता है। दिल से आभार।’ बहरहाल जेडीयू विधायक के इस पोस्ट के बाद सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या वो पाला बदलने वाले हैं?

Share This Article