JDU विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, दिल्ली में इलाज के दौरान तोड़ा दम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जनता दल यूनाइटेड के विधायक विधायक शशिभूषण हजारी का निधन हो गया है. जनता दल यूनाइटेड के विधायक शशिभूषण हजारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे . उनका इलाज दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार को इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. उनके परिजनों के अनुसार बुधवार की देर रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई.देखते देखते वो दुनिया से विदा हो गये.जानकारी के मुताबिक दिवंगत विधायकहेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे.

जेडीयू के दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उनके निधन के बाद बिहार के राजनीतिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष और जेडीयू के सीनियर लीडर महेश्वर हजारी समेत विभिन्न नेताओं ने शशिभूषण हजारी के निधन पर शोक जताया है.अब उनके पार्थिव शरीर को पटना लाने की तैयारी चल रही है.जानकारी के मुताबिक दिवंगत विधायक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे.बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष और जेडीयू के सीनियर लीडर महेश्वर हजारी समेत विभिन्न नेताओं ने शशिभूषण हजारी के निधन पर शोक जताया है. शशिभूषण हजारी दरभंगा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे.

2010 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव जीतने वाले शशिभूषण हजारी ने इस बार जीत का हैट्रिक लगाया था. वह बीजेपी छोड़कर जेडीयू में आए थे और 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 2015 के चुनाव में वो लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रहे थे जबकि 2020 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत को कायम रखा. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी ने लोक जनशक्ति पार्टी के दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान को हराया था वहीं 2015 के चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी

Share This Article