जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने एक साल के कार्यकाल का पेश किया रिपोर्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा के जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने अपने 1 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रेस वार्ता कर रखा। विधायक राजकुमार सिंह लोजपा के टिकट पर मटिहानी विधानसभा से विधायक बने थे जिसके बाद व जदयू में शामिल हो गए थे। राजकुमार सिंह ने कहा कि अपने 1 साल के कार्यकाल में उन्होंने मटिहानी विधानसभा के विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर सदन में ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि मुख्यमंत्री से भी कई बार मिलकर उस समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया है। विधानसभा में कई बड़ी समस्याओं को भी उठाया गया है जिसमें सरकार ने सकारात्मक निराकरण का प्रयास किया है।

खासकर 2011 से कसहा दियारा में 500 एकड़ जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहें विवाद पर भी सरकार पहल कर रही है। इसके साथ ही तीन दर्जन सड़कों के निर्माण के लिए लिखा गया है जिसमें दर्जनभर सड़कों का डीपीआर बन गया है। उद्योग और पर्यटन के लिए भी कई तरह के सवाल उठाए गए हैं जिससे सरकार पूरा करने का आश्वासन दिया है। कुल मिलाकर 1 साल में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया और कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर नए साल को लेकर मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article