सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार के विधायक को जान का खतरा है. अपनी ही सरकार में विधायक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 15-20 लोगों द्वारा खुद पर लाठी और रोड़ा पत्थर से जानलेवा हमले का आरोप लगाया. विधायक इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने भविष्य में खुद के साथ किसी घटना केलिए जिम्मेवार लोगों के नाम भी बता दिए हैं.
हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को दिन के एक बजे रसलपुर व घोषरामा के बीच सुनसान जगह पर सुधीर सिंह, एमएसयू के दीपक झा सहित 20 से 25 लोगों ने उन पर हमले का प्रयास किया. लेकिन मेरे चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई. एसएसपी व हायाघाट थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में विधायक ने कहा कि भविष्य में हमारे उपर किसी प्रकार का हमला हुआ तो उसके लिए सुधीर सिंह और एमएसयू के सदस्य जिम्मेवार होंगे. सुधीर सिंह ने एमएसयू के सदस्यों को इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं एमएसयू के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को निराधार बताया.