बदजुबानी का वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू विधायक ने दी सफाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कल से शेखपुरा के जेडीयू विधायक रंधीर कुमार सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में विधायक बदजुबानी करते नजर आ रहे हैं। विधायक के इस वीडियो को लेकर विपक्ष कल से जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

तेजस्वी यादव ने विधायक की बदजुबानी को नीतीश सरकार का अहंकार बता दिया है। बात बढ़ता देख विधायक ने वीडियो पर सफाई दी है। जेडीयू विधायक रंधीर कुमार सोनी ने कहा है कि मैंने अपने मित्र के बेटे को यह बात कही है। जिसको मैंने यह बात कही उसके पिता वहीं खड़े थे और उसके पिता के साथ हमारा पारिवारिक रिश्ते हैं। यह पूरी तरह चाचा-भतीजे का संवाद है। मैंने मजदूरों के लिए कुछ नहीं कहा और मैंने कोई अपशब्द भी नहीं कहा है।

Share This Article