सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी जेडीयू कार्यालय में जेडीयू का घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं।
‘पूरे होते वादे अब हैं नये इरादे’ के नारे के साथ सात निश्चय पार्ट-02 की परिकल्पना को जेडीयू ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अपने सात निश्चय योजना-02 को ही अपनी पार्टी का एजेंडा बनाया है।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने जेडीयू के घोषणा पत्र में सात निश्चय पार्ट-02 की परिकल्पना को साकार करने की बात कही है।पार्टी ने ‘सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय-2 कार्यक्रम लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सात निश्चय-2 के इसके तहत युवा शक्ति- बिहार की प्रगति, सशक्त महिला-सक्षम महिला, हर खेत तक सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सुलभ सम्पर्कता और सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा का निश्चय किया गया है।
इस मौके पर वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने विपक्ष के मैनिफेस्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन का दावा झूठ का पुलिंदा है, वह कभी पूरा होने वाला नहीं है।