सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संकट गहरा होता जा रहा है। स्थिति भयावह है। सरकार और सिस्टम को लेकर रोज कई सवाल सामने आ रहे हैं हांलाकि ये सवाल सत्ताधारी जेडीयू के नेता को नागवार गुजर रहे हैं इसलिए तो जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने उस गीतकार को हीं भांड बता दिया जिसने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू के लिए ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है’ कैंपेन सांग लिखा था। तब लोगों की जुबान पर यह गाना चढ़ गया था और कहा जाता है कि कथित मोदी लहर में भी महागठबंधन और उसमें शामि ल जेडीयू अगर बीजेपी को पटखनी देने में कामयाब हो पायी थी तो उसमें इस कैंपेन सांग का बहुत योगदान था। मशहूर गीतकार राजशेखर ने ने सांग लिखा था आज जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने उन्हें हीं बहुत कुछ सुना दिया है।
दरअसल अजय आलोक ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि-‘अमेरिका की सरकार हो या भारत सरकार या बिहार सरकार कृ कोई कुछ नहीं कर पाएगा अगर जनता यानी हम खुद नहीं चेते, संक्रमण रोकना हैं तो नियम का पालन करो और दूसरों से भी करवाइए नहीं तो जय सिया राम, बैठ के सरकार को गाली देने से संक्रमण कम हो जाएगा यही सोच के खुश रहिए’। इस पर राजशेखर ने लिखा-‘नहीं डाॅक्टर साहब जनता को गाली देबे से सब ठीक हो जाएगा, ठीक ना? ये डाॅक्टर है और भाषा देखिए, ये संवेदनहीनता! ये सलाह है कि धमकी.
बिहार में बहार हैं , नितेशे कुमार हैं , यही गाना बनाया था ना आपने ?? अब मैं तो डॉक्टर हूँ , भांडो से संवेदना सीखने की ज़रूरत मुझे नहीं हैं , आजकल जिनके टुकड़ों पे पल रहे हैं उनको थोड़ा गाना वाना सिखाइए , धमकी देना किसकी संस्कृति हैं ये सारा देश जानता हैं । ज्ञान अच्छा कैसे लगेगा https://t.co/aLVRXXokM5
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 19, 2020
जेडीयू नेता को यह जवाब बुरा लगा और उन्होंने राजशेखर के लिए लिखा-‘ बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है, यही गाना बनाया था ना आपने? अब मैं तो डाॅक्टर हूं, भांडो से संवेदना सीखने की जरूरत मुझे नहीं है, आजकल जिनके टुकड़ों पर पल रहे हैं उनको थोड़ा गाना वाना सिखाईए, धमकी देना किसकी संस्कृति है ये सारा देश जानता है ज्ञान अच्छा कैसे लगेगा।’ आपको बता दें कि राजशेखर बिहार के मधेपुरा जिसे ताल्लुक रखते हैं और ‘तन्नु वेड्स’ मन्नु’, ‘तुम्बाड़, ‘करीब-करीब’, सिंगल जैसी कई फिल्मों के गाने लिख चुके हैं।