जेडीयू नेता की नसीहत-‘दलाल है चिराग पासवान, मुक्ती पाए बीजेपी नहीं तो नाश तय है’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एनडीए में लंबे वक्त से घमासान चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच ठनी हुई है। चिराग पासवान एक भी मौका नीतीश पर हमले का नहीं छोड़ते। जेडीयू और लोजपा की जंग अब इस मुकाम पर आ गया है कि लोजपा का एनडीए से जाना तय माना जा रहा है क्योंकि एक तो चिराग पासवान हीं यह संकेत दे चुके हैं कि बिहार में गठबंधन का स्वरूप बदल सकता है दूसरा सीएम नीतीश कुमार भी एनडीए में चिराग पासवान को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसलिए अपने करीबियों की फौज चिराग पासवान के खिलाफ उतार दी है।

जेडीयू लोजपा के बीच की जंग इतनी तेज हो चुकी है कि जेडीयू नेता अजय आलोक ने चिराग पासवान को दलाल और कोरोना वायरस तक कह दिया है। हांलाकि अजय आलोक ने चिराग पासवान का नाम नहीं लिया लेकिन हमला उन्हीं पर था।  यही नहीं अजय आलोक ने बीजेपी को नसीहत दी है कि बीजेपी दलालों से मुक्ति पाए नहीं तो नाश तय है। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए डाॅ. अजय आलोक ने कहा कि दलालों और कोरोना वायरस की संगती में नहीं रहना चाहिए। यह सब पर लागू होता है। जो लोग दलालों की संगती में वे बाहर निकल जाएं नहीं तो नाश तय है।

Share This Article