जदयू नेता राजू वर्णवाल तीसरी बार बने गया महानगर अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया जदयू के वरिष्ठ नेता राजू वर्णवाल को तीसरी बार गया महानगर जिलाध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा मनोनीत किया गया. नव मनोनीत अध्यक्ष के नेतृत्व में गेवलबीघा के समीप निजी भवन में पार्टी का विस्तार करण हेतु बैठक रखी गई. बैठक में पार्टी का विस्तार हेतु चर्चा की गई. नव मनोनीत जदयू गया महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल को जोरदार स्वागत नारेबाजी के साथ गर्मजोशी से किया गया.बैठक में जदयू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे सभी कार्यकर्ता फूल माला बुके देकर राजू वर्णवाल को जोरदार स्वागत किया।

इस संबंध में नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने बताया कि पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन बाबू, उमेश कुशवाहा एवं विकास पुरुष आदरणीय नीतीश कुमार जी मुझे इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दिये है. इमानदारी पूर्वक जिम्मेदारी को निभाऊंगा पार्टी को आगे लेकर चलूंगा. विकास पुरुष जो इस सच्चे सेवक को कार्य करने का मौका दिये इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. पार्टी को विस्तार करने हेतु जी जान लगाकर कड़ी मेहनत कर पार्टी को आगे लेकर जाऊंगा.

विकास पुरुष आदरणीय नीतीश कुमार जी का सभी जन उपयोगी योजनाओं को शत प्रतिशत गया में धरातल पर लाऊंगा. इसमें सभी धर्म एवं सभी जातियों को लेकर चलूंगा. क्योंकि हमारे विकास पुरुष नीतीश कुमार जी विकास करने में ही भरोसा रखते हैं काम गिनाने में नहीं बहुत से लोग विकास न कर काम को गिनती गिनाते हैं. नीतीश कुमार एकलौता ऐसे नेता है जो विकास करते हैं और काम गिनाते नहीं हैं. पार्टी का सिपाही हूं और सिपाही सेवक का काम करूंगा पार्टी को मेहनत से आगे ले चलूंगा।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article