सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दरअसल, वह एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना में जयकुमार सिंह को भी काफ़ी चोट आई है. उनकी एक आंख में काफ़ी गम्भीर चोट है और सूजन भी है. वहीं, मंत्री के गार्ड को गहरी चोट आई है, उसके दोनों हाथ में फ़्रैक्चर है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना विक्रमगंज के मोहनिया मोड़ के पास हुई. वहीं, इस घटना के बारे में जय कुमार सिंह का कहना है कि, वे अपने किसी निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी मोहनिया मोड़ के पास सामने से आ रहे एक निजी वाहन की उनकी ब्लैक कलर की XUV गाड़ी से टक्कर हो गई. गनीमत यह रही कि, कार के एयरबैग खुल गए, जिससे जान बच गई.
यदि कार के एयरबैग नहीं खुलते तो कुछ अनहोनी हो सकती थी. खबर की माने तो, जदयू नेता सीएम के करीबी माने जाते हैं और वे उद्योग मंत्री और सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. वहीं, फिलहाल उनका इलाज पटना में चल रहा है.