सरयू राय का साथ देने पहुंचे जेडीयू नेता नरेन्द्र सिंह का दावा-‘जमानत जब्त होगी रघुवर दास की’
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट हाॅट सीट बन गयी है क्योंकि इस सीट से सीएम रघुवर दास के खिलाफ सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं। सरयू राय झारखंड के कद्दावर सियासी चेहरों में से एक हैं और लंबे वक्त तक बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं, रघुवर सरकार में कद्दावर मंत्री रहे हैं लेकिन बीजेपी से बगावत कर सरयू राय अब जमशेदपुर पूर्व सीट से सीएम के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। सरयू राय का साथ देने के लिए बिहार से पूर्व कृषि मंत्री और जेडीयू नेता नरेन्द्र सिंह भी जमशेदपुर पहुंचे हैं। उन्होंने दावा किया है कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास की जमानत जब्त होगी और सरयू राय भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता नेहा से बात करते हुए नरेनद्र सिंह ने कहा कि सरयू राय बीजेपी से अलग नहीं हुए बीजेपी ने उनको अपमानित कर बाहर निकाला। सरयू राय मेरे साथी रहे हैं। 1968-69 में मैं जब पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ता था तो सरयू राय सहयोगी के तौर पर मेरी मदद करते थे।
नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरयू जैसे व्यक्ति को टिकट नहीं देना सरयू राय का अपमान नहीं है बल्कि झारखंड और पूरे देश के ईमानदार जनता और नेता का अपमान है। सरयू राय को सदन में जाना चाहिए। सीएम रघुवर दास ने झारखंड को विनाश की ओर धकेला है। अपराधियों को रघुवर दास ने महत्व दिया। रघुवर दास के भतीजे ने दारोगा को पीटा। अपने परिवार की सरकार चला रहे हैं रघुवर दास। उन्होंने कहा कि रघुवर दास अपने मंत्रियों और विधायकों की लगातार उपेक्षा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरयु राय रघुवर दास के फैसलों का कैबिनेट में रहते हुए विरोध करते थे। सरयु राय अन्याय के विरोध करने वाले नेता हैं और इसलिए मैं सरयु राय के लिए जमशेदपुर आया हूं। रघुवर दास राक्षस हैं और इस बार इनका वध होगा।
नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी से हमारा रिश्ता सिर्फ बिहार में है पूरे देश में नहीं है। देश के दूसरे हिस्सों में लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। हम एक जगह कहीं सिमटकर नहीं रहेंगे। बिहार में मिलकर अच्छी तरह सरकार चला रहे हैं। जेडीयू ने यहां उम्मीदवार नहीं दिया है इसलिए सरयू राय को समर्थन दिया है। बीजेपी और जेडीयू में विचार भिन्नता है लेकिन कुछ मुद्दों पर बीजेपी के साथ गठबंधन है। दिल्ली में भी जेडीयू चुनाव लड़ेगी। सिर्फ बिहार में जेडीयू-बीजेपी साथ है बाकि जहां चुनाव होगा वहां जेडीयू अलग चुनाव लड़ेगी। रघुवर दास की जमानत जब्त होगी और सरयू राय भारी बहुमत से जीतेंगे। सरयू राय जैसे ईमानदार छवि वाले नेता के साथ पूरे जमशेदपुर पूर्वी की जनता खड़ी है।
Comments are closed.