पप्पू यादव के समर्थन में आये जदयू नेता, उनकी गिरफ्तारी को बताया गलत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को जब से गिरफ्तार किया गया है तब से वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. साथ ही बिहार की राजनीति में भी उनका मुदा गरमाया हुआ है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर जहां जाप के कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश भरा हुआ है वहीं कई नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने भी पप्पू यादव का समर्थन किया है और सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. इसी क्रम में अब खबर सामने आ रही है कि जदयू के नेता ने अब पप्पू यादव का साथ दे दिया है.

दरअसल, भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने पप्पू यादव का समर्थन किया है उनकी गिरफ्तारी को गलत कहा है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. पप्पू यादव जनता की सेवा में लगे हुए थे. उन्हें तंग किया जा रहा है. सांसद अजय मंडल ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्यों नहीं संबंधित थाना ने उस मामले में बेल टूटने की जानकारी पहले पप्पू यादव को दी. वह भी कई मामले का मुद्दालय हैं. पर उन्हें कानूनी मामले की पूरी जानकारी है.

साथ ही कहा कि, पप्पू यादव को पुलिस की सहायता लेकर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कार्यालय से एंबुलेंस को निकालवाना चाहिए था. बता दें कि, इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी पप्पू यादव का समर्थन करते हुए उनकी गिरफ्तारी को मानवता के लिए खतरनाक बताया था. साथी ही इस मामले में पूरी तरह से जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. वहीं, विपक्ष ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

Share This Article