जदयू नेता ने दी नसीहत, चारा चोर, मिट्टी चोर, अलकतरा चोर तेजस्वी ज्ञान ना दें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जनता दल (यूनाइटेड)के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन ने कहा है कि जिसका जन्म ही घूसखोरी भ्रष्टाचार के बीच हुआ है, वो आज ईमानदारी का पाठ पढ़ाने चले हैं. जिसे अपने समाज के बंधन का ख़्याल नहीं रहा, वो आज जातीय जनगणना की बात कर रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अपना देखो, तुम्हारे पिता ने क्या आर्थिक पाप किया है. जो आज जीवन के चौथे पढ़ाऊँ में जेल में है और अभी बेल पर हैं.

आपके पिता ने तो आपको भी होश संभालते ही भ्रष्टाचारी बना दिया. लोग पढ़ाई लिखाई सीखते है और आप भ्रष्टाचार करना सीखे हो. अभी भी संभल जाओं नहीं तो जनता सब देख रही है । उन्होंने कहा कि चारा चोर, मिट्टी चोर, अलकतरा चोर ज्ञान ना दे. सही कहा गया है ज्ञान बहुत दिनों के बाद आयेगा आपको आज साबित कर दिया । जितना तरक़्क़ी बिहार ने किया है आपको समझने में अभी दशकों से ज़्यादा लगेगा. बिहार तेल पिलवान चारा चोरावन से बहुत आगे बढ़ गया है ।

बता दें रविवार को तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं सिंगल से शादीशुदा हो गया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वदलीय बैठक नहीं बुला पाए। सीएम नीतीश जातीय जनगणना कराना ही नहीं चाहते। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हमारी सरकार जरूर बनेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाती इसलिए हर मोर्चे पर फिसड्डी है। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी, पलायन, अपराध, बेरोजगारी से यहां की जनता परेशान है। तेजस्वी यादव ने यह भी दावा कि है कि बिहार में हमारी सरकार जरूर बनेगी.

Share This Article