सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तेज तैयारियों के बीच टिकेट की आस में नेता सभी दलों के चक्कर काट रहे हैं. बड़े बड़े नेता विधायक दल बदल कर रहे हैं. इस बीच युवा JDU के एक नेता की तस्वीर तेजप्रताप यादव के साथ वायरल हो गई है. गया के युवा JDU के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा की कुछ तस्वीरें तेजप्रताप यादव के साथ वायरल हो रही. युवा JDU नेता गया के टिकारी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकने की चाहत रखते हैं. लेकिन JDU में उनकी दाल गलते नहीं दिख रही. लिहाजा युवा जदूय नेता अब तेजप्रताप यादव की परिक्रमा कर रहे.
मीडिया में खबर आने के बाद तेजप्रताप से मुलाकात करने वाले युवा JDU के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. JDU युवा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सेतु ने दी है. सेतु ने आज शनिवार को बताया कि गया के युवा JDU जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा पर अनुशासनहीनता समेत दूसरे कई आरोप हैं. इतना ही नहीं वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल पाए गए है. जिसके बाद अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर युवा JDU के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के निर्देश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में लगभग साधे तीन लाख पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं.शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में लाखों पद खाली हैं. शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित है, डॉक्टर की कमी की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ता हाल है और पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों की कमी की वजह से कानून व्यवस्था को बनाए रखना एक बेहद बड़ी चुनौती है. यहीं वजह है कि RJD और कांग्रेस दोनों ने मिलकर बेरोजगारी को अपना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया है.