शिवसेना पर जेडीयू नेता अजय आलोक का बड़ा अटैक-‘सत्ता के आगे हिंदुत्व गया तेल लेने’
सिटी पोस्ट लाइवः कभी जेडीयू के मुखर प्रवक्ता रहे डाॅ अजय आलोक प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं। जेडीयू नेता अजय आलोक के हालिया बयानों से कई बार उनकी पार्टी भी असहज रही है। कई बार वे पार्टी लाइन के बाहर जाकर बयान देते हैं तो कई बार अपनी हीं पार्टी के नेता और सीएम नीतीश कुमार को नसीहत देते नजर आए हैं। अब जेडीयू नेता अजय आलोक हिन्दुत्व की बात कर रहे हैं। हिन्दुत्व के बहाने उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में जिस तरह से सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच झगड़ा चल रहा है उसको लेकर अजय आलोक ने एक ट्वीट किया है।
संजय राउत की बातें सुनकर तो ऐसा लगता हैं की उन्हें भाजपा का विकल्प ढूँढने की आवश्यकता हैं !! चलो एक बात तो साफ़ हो गयी की सत्ता के आगे “हिंदुत्व “ गया तेल लेने , अगर आज विकल्प ढूँढ लिया @uddhavthackeray ने तो कल अस्तित्व की तलाश करेंगे । ये तय हैं क्योंकि मूल आधार का नाश होगा
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 29, 2019
उन्होंने लिखा है-‘ संजय राउत की बातें सुनकर तो ऐसा लगता है कि उन्हें भाजपा का विकल्प ढूंढने की आवश्यक्ता है!! चलो एक बात तो साफ हो गयी की सत्ता के आगे हिंदुत्व गया तेल लेने, अगर आज विकल्प ढूंढ लिया उद्धव ठाकरे ने तो कल अस्तित्व की तलाश करेंगे। ये तय है क्योंकि मूल आधार का नाश होगा।’ आपको बता दें कि शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत ने बीजेपी को यह धमकी दी थी कि बीजेपी हमें विकल्प तलाशने को मजबूर न करें।