पवन वर्मा पर जेडीयू नेता अजय आलोक का अटैक-‘राज्यसभा की उम्मीद नहीं पूरी हुई तो दे रहे बयान’
सिटी पोस्ट लाइवः लेटर बम फोड़कर जेडीयू के अंदरखाने भूचाल ला देने वाले जेडीयू नेता पवन वर्मा पर अब उनकी हीं पार्टी के नेता डाॅ. अजय आलोक ने अटैक किया है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है-6 भूटान के एम्बेसडर, नीतीश जी का जोरदार स्वागत, इस्तीफा देके नीतीश जी के पास आना, सीएम के सांस्कृति सलाहकार, 2014 राज्यसभा, 2015 राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महासचिव, 2016 राज्यसभा खत्म, समस्या शुरू। 2017 भाजपा के साथ गठबंधन लेकिन 2018 में राज्यसभा की उम्मीद। बेचारे अरमान-2।
भूटान के ऐम्बैसडर – नीतीश जी का ज़ोरदार स्वागत – इस्तीफ़ा देके नीतीश जी के पास आना – CM के सांस्कृतिक सलाहकार – 2014 राज्य सभा – 2015 राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महासचिव -2016- राज्य सभा ख़त्म समस्या शुरू – 2017 भाजपा के साथ गठबन्धन लेकिन 2018 में राज्य सभा की उम्मीद । बेचारे अरमान —2
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 22, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में अजय आलोक ने लिखा है-‘ जेडीयू ने आज तक सभी की बात सुनी और सम्मान दिया और निर्णय लिए सिर्फ बिहार हित में। भाजपा के साथ गठबंधन बिहार हित में है लेकिन जो कभी बिहार से मतलब नहीं, बिहारी नहीं उनको बिहार से सिर्फ लाभ लेना है और जब लाभ न मिले तो नेतृत्व को गाली दो। बुद्धिमता नहीं धृष्टता नहीं हो।
जाहिर है अपने ट्वीट के जरिए अजय आलोक ने पवन वर्मा पर आरोप लगा दिया है कि पवन वर्मा राज्यसभा जाने की उम्मीद लगाये बैठे थे लेकिन उम्मीद पूरी होती नहीं दिखायी दे रही है तो वे अब पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान दे रहे हैं। आपको बता दें कि पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर बीजेपी के साथ गठबंधन पर विचार करने की नसीहत दी है।