जेडीयू नेता अजय आलोक का ‘पीके’ पर पलटवार-‘मेढक को जुकाम होता है तो टरटराने लगता है’

City Post Live - Desk

जेडीयू नेता अजय आलोक का ‘पीके’ पर पलटवार-‘मेढक को जुकाम होता है तो टरटराने लगता है’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बिहार की सियासत में वार और पलटवार चल रहा है। दरअसल कल पटना के गांधी मैदान में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की जो तस्वीर आयी उन तस्वीरों के आधार पर विपक्ष का दावा है कि यह सम्मेलन सुपर डुपर फ्लाॅप रहा है। सम्मेलन को लेकर प्रशांत किशोर ने भी नीतीश पर तंज कसा था। पीके के हमले पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है।

जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘पिछड़ा और गरीब कितना था और क्या है ये खुली आंखों के अंधो को कभी नहीं दिखेगा, हंा पता चलेगा जब 220 सीट जीतरकर एनडीए नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगी। वैसे मेढक को जुकाम होता है तो टर टराने के सुर बदल जाते हैं। क्या दिल्ली को हिंसक करने वाले को सवाल पूछने का हक है?

आपको बता दें कि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘ पटना में जेडीयू वर्कस की ‘‘भारी भीड़’’ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके ‘‘सुशासन’’ के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों है?’

Share This Article