दो खेमे में JDU, जारी है घमाशान, उपेन्द्र कुशवाहा फिर बरसे.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : JDU दो खेमे में बंट गया है.एक तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो दूसरी तरफ संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन में जाने से पहले JDU के कुछ नेताओं ने RJD के साथ डील की थी.नीतीश कुमार को लगातार कमजोर किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अगर नीतीश जी उनसे बात करें तो सब कुछ साफ कर देगें.वो बताएं कि कौन सी डील हुई है? क्यों RJD के लोग कह रहे हैं कि उनके नेता को शपथ दिलाई जाए. मुख्यमंत्री अभी चेत जाएं नहीं तो मुश्किल होगी.

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उपेंद्र कुशवाहा को JDU के तरफ से नहीं बुलाया गया. इस पर कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर उपेंद्र कुशवाहा जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की चाहत थी उनका अभियान चलते रहे. उनके बाद ये जिम्मेदारी लालू यादव पर आई. फिर नीतीश कुमार जी पर. हम लोग भी साथ थे. समता पार्टी उसी के बाद बनी.JDU बनी तो नीतीश जी CM बने, बीच में मैं नहीं था, लेकिन बीच के दिनों वो राजनीतिक रूप से कमजोर हुए तो मैं उनके साथ आया.उपेंद्र ने कहा कि अपनी पार्टी का मर्जर करके उनको ताकत दिया.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी को ताकत की जरूरत है. हाल के समय नीतीश जी कमजोर हुए हैं. हम पार्टी और नीतीश जी को कमजोर नहीं होने देंगे.हम लोग मजबूत करने में लगे हैं.नीतीश कुमार पर जब जब हमला हुआ हुआ है, मैं उनके साथ खड़ा रहा हूं. मेरे ऊपर व्यक्तिगत प्रहार कर रहे हैं. नीतीश जी पर जब जब प्रहार हुआ, तब तब मेरे अलावा दूसरे लोग क्यों नहीं खड़े हुए? नीतीश जी और मैं परिवार के लोग हैं.उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को शिखंडी, तानाशाह और नाइट वाच मैन कहा गया तो मैंने ही आवाज उठाई थी.

उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा खुलासा नकारते हुए कहा कि महागठबंधन में जाने के पहले क्या डील हुई है? किसने ये डील की है? नीतीश कुमार के ऊपर हमले हो रहे हैं और उन्हें कमजोर करने की कोशिश हो रही है. जब मैंने आवाज उठाई तो मेरे ऊपर प्रहार किया जा रहा है. मेरे पीछे लोग पड़े है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की बात पर कहा कि हम से कुछ मत पूछिए. छोड़ दीजिए, उनको जो उनके मन में आए वह बोलते रहते हैं. उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए. उनके बात पर हमारे पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा.

Share This Article