जेडीयू ने बता दिया है उपेन्द्र कुशवाहा को गिरगिट, लिखा-‘बला गयी’

City Post Live - Desk

जेडीयू ने बता दिया है उपेन्द्र कुशवाहा को गिरगिट, लिखा-‘बला गयी’

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद राजनीति गरमा गयी है। इसकी उम्मीद पहले से हीं थी कि जब उपेन्द्र कुशवाहा मंत्रीपद और एनडीए छोड़ेंगे तो राजनीति गरमाएगी। इस्तीफे के बाद यह गर्माहट बढ़ रही है। जेडीयू ने उपेन्द्र कुशवाहा को गिरगिट बता दिया है। जेडीयू प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक ने ट्वीट किया कि ‘हा हा हाहा कल मोदी जी को दुबारा पीएम बना रहे थे और ये साहब आज लगता है गिरगिट का असर हो गया है। हमारी शुभकामना वैसे भी एनडीए में हो तो लक्ष्मी गयी तो बला। आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा के रिश्ते पहले से हीं जेडीयू के तल्ख रहे हैं। एनडीए के सहयोगी रहते हुए भी उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा और जदयू आमने सामने रही है।

उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं और जेडीयू उपेन्द्र कुशवाहा पर लगातार निशाना साधती रही है। आज भी जब उपेन्द्र कुशवाहा ने इस्तीफा दिया तो जेडीयू की ओर से बेहद तल्ख प्रतिक्रिया सामने आयी है। अंदाजा लगाया जा सकता है तल्खी किस हद तक थी। नीतीश कुमार के एक कथित बयान को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार ने उन्हें ‘नीच’ कहा है। इस बयान पर खूब बवाल हुआ और जब बवाल बढ़ा तो बीजेपी भी नीतीश के पक्ष में आ गयी थी और उपेन्द्र कुशवाहा पर हमलावर हो गयी थी। उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार के बहाने लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार को घेर रहे हैं और आज इस्तीफे के बाद उपेनद्र कुशवाहा जेडीयू और बीजेपी पर और आक्रमक होंगे।

Share This Article