JDU ने कर दिया है नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन

City Post Live

JDU ने कर दिया है नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन.

सिटी पोस्ट लाइव : उम्मीद के विपरीत जेडीयू सांसद ललन सिंह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का  समर्थन कर दिया है. जेडीयू सांसद राजीव सिंह रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यह बिल खास लोगों को सम्मानित करने के लिए नहीं है. यह बिल धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में . यह बिल सेकुलरिज्म की भावना को मजबूत करने वाला है.

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस में हिस्सा लेते हुए जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार होता है.उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.ललन सिंहने कहा कि हम इस बिल के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि बिल को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के भारतीय नागरिक बनने के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. अगर पाकिस्तान में सताए गए अल्पसंख्यकों को यह भारतीय नागरिकता देता है तो मैं समझता हूं कि यह गलत नहीं है.

लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें इस बिल की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आजादी के बाद कांग्रेस ने धर्म के आधार पर बंटवारा किया .अगर कांग्रेस ने यह बंटवारा नहीं किया होता तो हमें इस बिल की जरुरत नहीं पड़ती. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो अल्पसंख्यक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन 3 देशों से यहां आए हैं, इनको यहां नागरिकता देने का प्रावधान है. बंगाल के लोगों को नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को यह बात बता देनी चाहिए कि जो शरणार्थी जिस दिन से यहां आए हैं, उनको उस दिन से ही नागरिकता दी जानी चाहिए.

Share This Article