कांग्रेस बोली-‘पीके’ को जेडीयू ने अपमानित किया है, खुलकर करें महागठबंधन की मदद’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। हांलाकि उन्होंने खुद साफ किया है कि वे बिहार में न कोई पार्टी बनाने जा रहे हैं न हीं किसी पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं बावजूद बिहार की विपक्षी पार्टीयां उनकी ओर उम्मीद भरी नजर से देख रही है। अब कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को साथ मिलकर काम करने का आॅफर दिया है।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए कांग्रेस एमएलसी और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर अच्छे रणनीतिकार हैं। उनकी प्रतिभा का हम सब सम्मान करते हैं। प्रशांत किशोर को पहले नीतीश जी ने जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और बाद में बीजेपी के दबाव में पार्टी से बाहर निकाल दिया। प्रशांत किशोर जैसे व्यक्ति को जेडीयू ने जलील किया है और भाजपा उनके खिलाफ है। हमलोग इसे इस रूप में देखते हैं कि उनकी क्षमता और उनकी योग्यता का इस्तेमाल बिहार से बीजेपी जेडीयू को सता से उखाड़ फेंकने के लिए लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशांत किशोर को लगता है कि बीजेपी और जेडीयू ने बिहार को रसातल में पहुंचाया है तो उन्हें खुलकर महागठबध्ंान का साथ देना चाहिए। प्रशांत किशोर के बारे में किसने क्या कहा है वो हम नहीं जानते लेकिन कांग्रेस प्रशांत किशोर की योग्यता का हम सम्मान करते हैं।
प्रेमचंद मिश्रा ने गिरिराज सिंह के बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर गिरिराज सिंह के पूर्वजों ने भूल की है तो उन्हें लालकृष्ण आडवाणी से पूछना चाहिए कि आपने जिन्ना की मजार पर जाकर फूल क्यों चढ़ाए। कांग्रेस के किसी नेता ने ऐसा नहीं किया। भाजपा के लोगों को अपना इतिहास पता है। गिरिराज सिंह अनाप-शनाप बयान देने के सिवा कुछ नहीं करते।