लालू यादव के कविता का JDU ने दे दिया है कविता से जवाब
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच बीच बिहार में सियासत खूब तेज है. कोरोना संक्रमा में प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर लालू यादव और उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलवार है. तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और खुद लालू यादव सोशल मीडिया पर खूब निशाने साध रहे हैं. लालू यादव ने अपने देशी अंदाज में कविता लिखकर नीतीश सरकार पर हमला बोला तो उसका जबाब जेडीयू की तरफ से कविता के माध्यम से ही देने की कोशिश की गई है.
जदयू मीडिया सेल के प्रभारी डॉ अमरदीप ने लालू यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि 15 साल का जंगलराज, घोटालों के आप सरताज, 15 साल का जंगलराज, बिगड़े बिहार के सारे काज, 15 साल का जंगलराज, नीतीश कुमार ने बदला आज, हम न्याय के साथ विकास के पैरोकार, और आपकी कहानी खुद कह रहा होटवार. गौरतलब है कि लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर लिखा था कि 15 साल की पंक्चर सरकार, ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, ज़मीनी विकास में बंजर सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार, बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान, डबल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान. अब जेडीयू ने कविता के माध्यम से ही लालू यादव को जबाब दे दिया है.