जदयू ने कर दिया साफ़, गठबंधन में नहीं है कोई दरार, JDU मजबूती से NDA के साथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू की राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की मीटिंग के बाद से विपक्ष लगातार NDA में बड़ी टूट का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि खरमास के बाद NDA में बड़ी टूट होगी, नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. इसे लेकर अब जदयू ने साफ़ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. जदयू नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता और सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हम साफ करना चाहेंगे कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है.

उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि भले विपक्ष को जो कहना है कहती रहे, लेकिन सच्चाई यही है कि NDA के भीतर कोई विरोध नहीं है. पार्टी पूरी मजबूती से NDA के साथ है. बता दें राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उमेश कुशवाहा को जदयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सीएम नीतीश कुमार के इस बड़े फैसले के बाद जदयू कार्यालय के बाहर जश्न मनाया गया. जहां ये बातें राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. जाहिर है इससे पहले बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि, हम लोगों का सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. जहां तक जेडीयू के चल रही तल्खी पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारे अंदर कोई मतभेद नहीं है और हमारी सरकार 5 सालों तक चलेगी.

Share This Article