तेजस्वी के हमलों पर जेडीयू का पलटवार-‘झूठ के बल पर सत्य को नहीं हरा सकता विपक्ष

City Post Live - Desk

तेजस्वी के हमलों पर जेडीयू का पलटवार-‘झूठ के बल पर सत्य को नहीं हरा सकता विपक्ष

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हमलों पर पलटवार किया है। राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा वर्ष 2018 के लिए बिहार में प्रति लाख व्यक्तियों पर अपराध के आंकड़े जारी करने के बाद राज्य पुलिस महानिदेशालय द्वारा इसके विश्लेषण के जरिए करारा जवाब मिल गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि अब बिल्कुल स्पष्ट है कि 2017 के मुकाबले 2018 में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है। 2017 में जहां अपराध दर 223.9 था वहां 2018 में यह घटकर 221.1 हो गया।

इस प्रकार बिहार देश में भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दर्ज कांडो के आधार पर प्रति लाख व्यक्तियों पर अपराध की तालिका में 23 वें नंबर पर है। वहीं महिलाओं के विरूद्ध उत्पीड़न के दर्ज मुकदमे राष्ट्रीय औसत से आधी है। महिलाओं की सुरक्षा पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले तेजस्वी यादव को समझ जाना चाहिए कि चूंकि महिलाओं के उत्पीड़न की तालिका में बिहार 29वें नंबर पर है। इसलिए उनके लिए इस पर सियासत आसान नहीं होगा। राजीव रंजन प्रसाद ने कि राज्य में विपक्ष का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है। झूठ और अफवाहों के बल पर सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है।

Share This Article