सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनाव लोक सभा का हो या फिर विधान सभा का नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा होगें. जेडीयू ने बड़े नेता केसी त्यागी ने आज यह साफ़ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी देश के स्तर पर चेहरे हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार का चेहरा ज्यादा लोकप्रिय है. यह एक-दो की मेहनत का नहीं है, बल्कि 15 वर्षों के काम का नतीजा है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है.
दरअसल कभी एनडीए और कभी महागठबंधन के सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री के रूप में चेहरे को लेकर सर्वे किया. यह सर्वे ऑनलाइन किया गया था. इस ऑनलाइन सर्वे के तहत प्रशांत किशोर ने 700 जिलों के 6 लाख लोगों के विचार लिए थे. उन्होंने जनता की राय जानने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि देश के लिए मोदी भले सबसे बड़ा चेहरा हैं लेकिन बिहार में नीतीश कुमार से ज्यादा लोकप्रिय कोई नहीं है.
सबसे ख़ास बात इस ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को मुख्य रूप से शामिल किया गया था. जानकारी के अनुसार पॉलिटिक्स के पीके के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर के इस ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर रहे. नरेंद्र मोदी को 46 परसेंट लोगों ने पसंद किया और उनके कार्यों को सराहा. वहीं राहुल गांधी को महज 11 परसेंट लोगों ने पसंद किया. इस सर्वे में राहुल गांधी दूसरे नंबर पर रहे.
इस सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के वरीय नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश की लोकप्रियता बिहार में बरकरार है. नरेंद्र मोदी एनडीए के लोकप्रिय चेहरे हैं, लेकिन वे देश के लेवल पर हैं. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार का चेहरा ज्यादा पॉपुलर है. नीतीश बिहार में गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. साथ ही उनकी यह लोकप्रियता किसी से छिपी भी नहीं है.जाहिर है जेडीयू को बिहार में एनडीए के चेहरा के रूप में नीतीश कुमार के आलावा और कोई मंजूर नहीं है.