JDU-BJP आलाकमान मंत्रिमंडल एक्सटेंशन को लेकर संपर्क में, भूपेन्द्र यादव बोले- पूरे 5 साल चलेगी सरकार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू और बीजेपी नेताओं की मुलाकात खत्म हो गयी है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव  के बीच बंद कमरे में बातचीत खत्म होने के बाद बड़ी बात निकल कर सामने आयी है।

भूपेंद्र यादव ने भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि खरमास के तुरंत बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा। जेडीयू और बीजेपी में किसी बात पर किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है और आपसी समन्वय के आधार पर विस्तार की रूपरेखा तैयार हो रही है।

भूपेंद्र यादव ने भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि खरमास के तुरंत बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा। जदयू और भाजपा में किसी बात पर किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है और आपसी समन्वय के आधार पर विस्तार की रूपरेखा तैयार हो रही है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं हुई। मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि मुख्यमंत्री सभी दलों की राय लेकर ही काम करते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार हमारे लिए कोई बड़ा विषय नहीं है।

वहीं आरसाीपी सिंह ने अरुणाचल मामले पर कहा कि जेडीयू किसी बात को लेकर दुखी नहीं होता है। हम प्रसन्न रहने वाले लोग हैं। जीतन राम मांझी की मांग पर कहा कि चारों दलों के नेता मिल-बैठ कर इस विषय पर बात कर लेंगे।

Share This Article