विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर JDU-BJP आमने-सामने.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में NDA की सरकार चल रही है लेकिन उसके घटक दल आपस में ही भिड़े हुए हैं.मुकेश सहनी तो लगातार धमकी दे ही रहे हैं साथ ही जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.इतना ही नहीं बल्कि किसी न किसी बहाने BJP-JDU भी आमने सामने है.पहले सम्राट अशोक को लेकर तो फिर यूपी चुनाव को लेकर और अब विशेष राज्य के मुद्दे को लेकर BJP-JDU के बीच घमाशान जारी है. विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर के बिहार में बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हो गई है. एक तरफ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है तो दूसरी ओर BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने उन्हें जबाब दिया है.

ललन सिंह ने फेसबुक पर लिखा है- ‘केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जा की मांग बिहार वासी कोई भीख या कर्जा नहीं मांग रहे हैं.अपना हक मांग रहे हैं बिहार वासियों की हक की मांग हम लोग सड़क से सदन तक आवाज उठाते रहेंगे.’इसके बाद BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है कि- ललन सिंह अगर ऐसी मांग कर रहे हैं तो उन्हें उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करना चाहिए जो विशेष राज्य की दर्जा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी विशेष राज्य की दर्जा की मांग कर रहे हैं. इसलिए ललन सिंह को पहले उन सभी, राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बंटवारे के बाद केंद्र सरकार ने कहा था कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की दर्जा की मांग की जाएगी. लेकिन उसके बाद भी मामला नेशनल डेवलपमेंट ऑफ काउंसिल में जाता है. फिर उसके बाद भी कांग्रेस वादा करके पीछे हट जाती है और आज तक वह नहीं हो सका. ठीक है ललन सिंह मांग कर रहे हैं बिहार के लिए तो अच्छी बात है. बिहार को जितना ज्यादा मिल जाए उतना अच्छा है. लेकिन इससे पहले जो और भी राज्य है जो विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं, उन सभी मुख्यमंत्रियों के पास ललन सिंह को जाकर सपोर्ट मांगना चाहिए और डेलिगेशन में अगर वह हमें ले जाना चाहते हैं तो हम भी उनके साथ चलेंगे.

Share This Article