JDU ने किया चिराग पर हमला, कहा- हमारा गठबंधन BJP के साथ, कोई फर्क नहीं पड़ता.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एलजेपी सुप्रीमो के बगावती तेवर को लेकर NDA में घमशान मचा हुआ है. चिराग ने जैसे ही JDU के प्रत्याशियों के खिलाफ सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया JDU ने भी चिराग पासवान के खिलाफ अब मोर्चाबंदी तेज कर दी है. चिराग पासवान और सीएम नीतीश के बीच चल रही तनातनी के बीच तल्खी और बढ़ती ही जा रही है. एनडीए में शामिल हुए मांझी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. वो लगातार लोजपा चीफ चिराग पासवान के खिलाफ बयानों के तीर चला रहे हैं. लेकिन अब जेडीयू ने भी लोजपा की हैसियत बतानी शुरू कर दी है.

JDU  नेता केसी त्यागी ने कहा है कि JDU का गठबंधन BJP के साथ है न की एलजेपी के साथ. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत बीजेपी के नेताओं ने यह कहा है कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के नेता होंगे. उन्होंने कहा कि जो दल एनडीए का हिस्सा है वो गठबंधन के खिलाफ बयान कैसे दे सकता है.

सूत्रों के अनुसार एलजेपी भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है. दिल्ली में एलजेपी की संसदीय दल की हुई बैठक में चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने का संकेत दे दिया है.एलजेपी को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भी ऐतराज है. अब देखना है कि JDU और LJP के बीच चल रही तनातनी का बिहार की सियासत पर क्या असर पड़ता है.अगर एलजेपी ने अलग होने का फैसला लिया तो वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी फिर से NDA के साथ हो सकते हैं.उन्हें महागठबंधन से ज्यादा सीटें NDA में मिल सकती हैं.

Share This Article