जेडीयू ने पूछा-‘तेजस्वी जी आप क्यों नहीं लौटना चाहते बिहार?

City Post Live - Desk

जेडीयू ने पूछा-‘तेजस्वी जी आप क्यों नहीं लौटना चाहते बिहार?

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान जेडीयू और आरजेडी के बीच की सियासी जंग तेज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्वीटर बम फोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ से भी तगड़ा पलटवार सामने आ रहा है। जेडीयू ने अब तेजस्वी यादव से पूछा है कि वे बिहार क्यों नहीं लौटना चाहते? दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि-‘भूखे-प्यासे, हैरान, परेशान बेचैन और व्यथित लोग विपदा के समय किराए के मकानों को छोड़ अपने घरों को लौटना चाहते हैं। बस इतनी सी बात बिहार सरकार समझ नहीं पा रही।’

तेजस्वी के इस हमले का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा कि-‘लोग लौटना चाहते हैं यह समझा जा सकता है पर जिस समस्या की बात कर रहे हैं उसका निदान हो रहा है। बिहार भवन के कंट्रोल रूम से कल तक 11,21,055 समस्याओं पर कार्रवाई की गई। सिर्फ दिल्ली में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक लोगों को भोजन दिया जा रहा है। वैसे हैरानी है आप क्यों नहीं लौटना चाहते बिहार.?’

Share This Article