जेडीयू ने बीजेपी को दी खुली धमकी, नीतीश के करीबी नेता ने कहा-‘बीजेपी अकेले लड़ ले चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्ते लगातार तल्ख हो रहे हैं दोस्ती में दूरियां बढ़ रही है और इन दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से आने वाले बयान इस बात को पुख्ता करते हैं कि जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती टूट की ओर बढ़ रही है। आरएसएस जासूसी विवाद को लेकर दोनो दलों के बीच की गर्माहट अभी खत्म हीं हो रही थी कि जेडीयू के बड़े नेता और नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले पवन वर्मा ने बयान देकर गर्माहट को और बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि पवन वर्मा ने बीजेपी को खुली धमकी दे दी है।
पवन वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता हर रोज जदयू के खिलाफ बयान दे रहे हैं उनके बयानों से अहंकार साफ साफ झलक रहा है. जदयू ने बहुत बर्दाश्त कर लिया लेकिन अब बात बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है. अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है तो लड़ ले. जदयू भी अपनी तैयारी कर लेगा. जदयू हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है.
पिछले 30 मई को केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही जदयू और भाजपा के बीच हर रोज घमासान छिड़ रहा है. दोनों ओर से बयानों की झड़ी लगी है. लगातार ये सवाल उठ रहा था कि दोनों पार्टियों का गठबंधन कितने दिन चलेगा. आज पवन वर्मा ने इसका जवाब दे दिया. पवन वर्मा के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. पवन वर्मा नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में थे।