मांझी ने दी नसीहत, कहा-JDU और BJP अनर्गल बयान न दें, गठबंधन के लिए ठीक नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सत्ताधारी पार्टी के दो बड़े दल अक्सर किसी न किसी बात पर आमने-सामने आ ही जाते हैं. आज एक बार फिर भाजपा नेता के बयान पर जदयू के नेता ने पलटवार किया है. जिसके बाद मांझी ने उन्हें नसीहत दी है. मांझी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि @Jduonline और @BJP4Bihar के नेताओं से आग्रह है कि एक दूसरे पर किसी तरह की अनर्गल टिप्पणी से परहेज करें, गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं। आपलोगों के बेवजह बयानबाजी से विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगाते हैं और किसी का सपना बार-बार टूटे यह ठीक नहीं होता.

बता दें बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और अपने बयानों से चर्चा में आने वाले विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने वसीम रिजवी के मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी का धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, यह घर वापसी है. उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भारत में 99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू ही है. अगर उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है या शक है तो वो अपना DNA टेस्ट भी करवा सकते हैं.

इस बयान के बाद जदयू JDU के MLC गुलाम गौस ने कहा कि कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है. वह कुछ भी बोल देते हैं. हर धर्म की अपनी अहमियत है. कोई भी किसी धर्म को अपना सकता है. इसमें बंदिश नहीं होती है. इशारों में फैसले पर सवाल खड़ा कर चुटीले अन्दाज में ही सही हमला ज़रूर बोला. उन्होंने कहा कि हर धर्म में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए धर्म बदल लेते हैं. और कुछ लोग कुछ भी बोल देते हैं.

Share This Article