विरोध के बाद नोटिस से जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रबंधन ने’बुर्का’ शब्द हटाया

City Post Live - Desk

विरोध के बाद नोटिस से जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रबंधन ने’बुर्का’ शब्द हटाया

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज द्वारा जारी किया गया नोटिस सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल किया जा रहा था. ये नोटिस छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन करने की थी. दरअसल कॉलेज प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया था जिसमें लिखा था कि शनिवार को छोड़कर बाकी हर दिन सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा. कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि कॉलेज के अंदर स्‍टूडेंट बुर्का नहीं पहन सकती हैं. अगर किसी स्‍टूडेंट को नियमों का उल्‍लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 250 रुपये जुर्माना देना होगा. इस नोटिस के जारी होने के बाद इसका विरोध शुरू  हुआ, जिसके बाद अब प्रबंधन ने बुर्का शब्द हटा दिया गया है. हालांकि अब भी ड्रेस कोड लागू रहेगा और अगर किसी स्‍टूडेंट को नियमों का उल्‍लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 250 रुपये जुर्माना देना होगा.

बता दें प्रबंधन द्वारा छात्रों को दिए इस निर्देश को गलत तरीके से देखा जाने लगा था. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस नोटिस पर इमारत-ए-शरिया सहित कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध करने लगे थे. उनका कहना है कि जेडी वीमेंस कॉलेज का यह कदम गलत है. यह प्राचार्या की मानसिकता को दर्शाता है. इसलिए इस तरह का नियम बना एक खास तबके को निशाना बना रही हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कई कॉलेज हैं, जहां ड्रेस कोड जरुरी है. सभी बच्चों को एक सामान, न कोई अमीर और न कोई गरीब का भेदभाव, साथ ही न धर्म की सीमा और न ही जाति को लेकर असमानता दिखाने के लिए इस तरह के ड्रेस कोड अपनाये जाते हैं. ऐसे में कॉलेज द्वारा जारी यह नोटिस कोई नया नहीं है. लेकिन इस नोटिस में बुर्के पर प्रतिबंध लगाना पहला मामला था. जिसका विरोध शुरू होना लाजमी है.

Share This Article