जावेद इकबाल अंसारी का जेडीयू से इस्तीफा, आरजेडी में होंगे शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते हीं राजनीतिक दलों में सेंधमारी भी शुरू हो गयी है। पहला झटका जेडीयू को लगा है। जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आरजेडी ज्वाइन करने के संकेत दिये हैं। जावेद इकबाल अंसारी ने आज कहा कि अब जेडीयू में रखा हीं क्या है वे आरजेडी में शामिल होने को तैयार हैं।

आपको बता दें कि जावेद इकबाल अंसारी ने जेडीयू छोड़ने के संकेत पहले हीं दे दिये थे। इसी साल 8 फरवरी को उन्होंने रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि मैं लालू जी का पैदा किया हुआ आदमी हूं। मैं पहले राजद में ही था। बिहार को एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।

Share This Article