जल्द कर पाएंगे जर्नी पटना टू नेपाल, बस दो साल करें और इंतजार
सिटी पोस्ट लाइवः भारत के पड़ोसी देश नेपाल घुमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब आपकी जर्नी पटना टू नेपाल जल्द शुरू होने वाली है। बस दो साल और इंतजार कीजिए और फिर आप बिहार की राजधानी पटना से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक का सफर ट्रेन से कर सकेंगे। 2 साल के अंदर पटना से नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच सीधी रेल सेवा बहाल हो जाएगी। 2 साल के अंदर दोनों शहरों के बीच रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही जयनगर से बद्री वास एवं जयनगर से जनकपुर के बीच भी रेलवे लाइन पर तेजी से काम जारी है।पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी ने एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल के अंदर पटना से काठमांडू के बीच की सेवा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही रेलवे पटना के हार्डिंग पार्क से सोनपुर के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे की तरफ से सरकार से पोस्टल विभाग की जमीन की मांग की गई है।