JAP नहीं लड़ेगी MLC चुनाव, कांग्रेस को समर्थन देने का एलान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) ने बिहार विधान पार्षद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने का एलान किया है. जाप ने कहा कि वो बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव स्वयं नहीं लड़ेगी, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशियों की मदद (समर्थन) करेगी. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि  बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की चौबीस सीटों पर चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) ने विधान पार्षद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress Candidates) को समर्थन देने का एलान किया है. जाप ने कहा कि वो बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव स्वयं नहीं लड़ेगी, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशियों की मदद (समर्थन) करेगी. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि विधान परिषद् के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का गठजोड़ आरजेडी के साथ समाप्त हो गया है. कांग्रेस ने अकेले आठ सीटों पर बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके मद्देनजर पिछले दिनों पार्टी के द्वारा आठों उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई थी. ऐसा कर उसने अपने पूर्व सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को संकेत दिया था कि वो चुनावी मुकाबले में हथियार नहीं डालने वाली है.बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चार अप्रैल को चुनाव होगा. विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है. उम्मीदवारों द्वारा किये गए नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है. चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव का परिणाम सात अप्रैल को आएगा.विधान परिषद के लिए 24 सीटों पर स्थानीय निकाय के आधार पर चुनाव होना है. इस चुनाव में स्थानीय निकाय के आधार पर चुने गए मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं.

TAGGED:
Share This Article