जाप ने छात्रों के हित का लिया ठेका, घटों रहा रेल जाम और अफरातफरी का माहौल

City Post Live - Desk

जाप ने छात्रों के हित का लिया ठेका, घटों रहा रेल जाम और अफरातफरी का माहौल

सिटी पोस्ट लाइव : छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर आज जन अधिकार छात्र परिषद, जन अधिकार पार्टी द्वारा समस्तीपुर-सहरसा-पूर्णिया पैसेंजर ट्रेन को सहरसा स्टेशन पर रोक कर रेल चक्का को पूरी तरह से जाम कर दिया। आंदोलन कर रहे छात्र परिषद एवं जाप नेता नगर अध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि रेलवे ग्रुप सी टेक्नीशियन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र जो 2000- 2500 किलोमीटर की लंबी दूरी को बदलकर होम सेंटर तथा इस प्रकार लगातार छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की गलत परीक्षा प्रणाली से छात्रों का आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने की सोची समझी साजिश को को जाप बर्दास्त नहीं करेगी।इसको लेकर आज बारिश के विपरीत मौसम में भी सैकड़ों की संख्या में छात्रपार्टी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुँचकर रेल चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया। सभी छात्रों,पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ को जाप की और से धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर
जाप जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, जिला युवा अध्यक्ष रंजन यादव, पंकज यादव, जितेंद्र भगत, उमेश यादव,पंकज क्रांति, चन्द्रहास यादव, प्रह्लाद पोद्दार, टिंकू परासर, उमेश भगत, राहुल भगत, रौशन सम्राट, नरेश निराला, अमरज्योति जायसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article