पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता, सीएम का पुतला किया दहन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. साथ ही नारे के साथ जोरदार आवाज बुलंद किया गया. दरअसल, प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में नीतीश कुमार को पुतला दहन कर अभिलंब छोड़ने की मांग किया है. यदि पप्पू यादव को नीतीश सरकार नहीं छोड़ती है तो लॉकडाउन तोड़ सड़क पर आकर पूर्ण बिहार में जन अधिकार पार्टी एवं बिहार के वासियों से नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने का अपील किया है.

इस संदर्भ में प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि, जन-जन के नेता जन अधिकार पार्टी के नेता आदरणीय पप्पू यादव को नीतीश कुमार हिटलर की सरकार बिहार में उनको लोकप्रियता को देखते हुए साजिश के तहत गिरफ्तार करने का काम किया है. पप्पू यादव जिस तरह से महामारी में लोगों को मदद करने का काम किया है चाहे दवा, भोजन, ऑक्सीजन, एंबुलेंस के लिए हर तरह से बिहार का बेटा बिहार में आपदा आती है खड़ा होकर बिहारवासियों के लिए जान बचाने का काम किया है. पप्पू यादव की लोकप्रियता को देखते हुए नीतीश के हिटलर शाही सरकार पप्पू यादव को साजिश के तहत गिरफ्तार करने का काम किया है.

यदि पप्पू यादव को नीतीश सरकार नहीं छोड़ती है तो तमाम बिहारवासियों एवं जन अधिकार के पार्टी के लोग लॉकडाउन तोड़कर सड़क पर बिहार में जोरदार प्रदर्शन करेंगे. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जब बिहार में ऑक्सीजन और एंबुलेंस की जरूरत थी तो दर्जनों एंबुलेंस उनके पास लगा हुआ था. तभी दवा घोटाला, एंबुलेंस, ऑक्सीजन के लिए पप्पू यादव ने पर्दाफाश किया तो सरकार राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें ही गिरफ्तार किया है. जिसके बाद नीतीश कुमार का आज पुतला दहन किया गया है.

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article