सिटी पोस्ट लाइव: आज पूरे बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जा रही है. इसी क्रम में बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े ही धूमधाम से राम दुलारी उच्च विद्यालय करपुरी गांव में मनाया गया है. जिसमें जिलाधिकारी समेत एनडीए के कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया.
वही बिहार विधानसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने बताया कि, कर्पूरी ठाकुर जी गरीब मजदूर असहाय लोगों के उत्थान के लिए जो मशाल जलाए थे, हम उन्हीं के बनाए हुए पद चिन्हों पर चलते हुए गरीब असहाय लोगों का उत्थान करते रहेंगे. हर वर्ष मुख्यमंत्री खुद यहां आते थे. तो, उनको लेकर अनेकों मंत्री, सांसद, विधायक पहुंचते थे. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए तो कोई भी नहीं आया.
बता दें कि, आज जेडीयू दफ्तर में भी कर्पूरी ठाकुर जयंती का आयोजन किया गया था. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया.