‘महागठबंधन की बैठक पर जेडीयू का तंज-‘भाई लोग तो दिल्ली उड़ गये, लालू से सहमति पत्र ली है क्या?’
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक हो रही है इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महागठबंधन के तमाम नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं हांलाकि उपेन्द्र कुशवाहा आज पटना में थे और प्रेस काॅन्फ्रेंस कर प्रदीप मिश्रा और नागमणी के आरोपों का जवाब दे रहे थे संभवतः वह भी दिल्ली जाएंगे। महागठबंधन की इस अहम बैठक पर जेडीयू ने तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज ट्वीट किया और लिखा कि-‘भाई, सब लोग तो दिल्ली उड़ गये, पर क्या होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 लालू जी से अनुमति-सहमति पत्र ले लिए हैं, उसके बिना तो लाख कर लीजिए पर होना कुछ नहीं है, आखिर सभी तो सामान विचारधारा वाले हैं!
भाई,सब लोग तो दिल्ली उड़ गए.पर क्या होटवार जेल के कैदी नं 3351 @laluprasadrjd जी से अनुमति,सहमति पत्र ले लिए है.
उसके बिना तो लाख कर लीजिये,पर होना कुछ नही है.आखिर,सभी तो 'सामान विचारधारा' वाले हैं!
वैसे कई नेताओं को जेल में मुलाकात करने से जब सम्मान नही घटा तो पत्र भी ले लेते.
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 13, 2019
वैसे कइ्र नेताओं को जेल में मुलाकात करने से जब सम्मान नहीं घटा तो पत्र भी ले लेते.।’ वहीं अपने दूसरे ट्वीट में भी नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा है। नीरज ने लिखा कि-‘ दुर्भाग्य है! आज दूसरों को नसीहत देनेवाले लोगों का टिकट और सीट जेल में भ्रष्टाचार की सजा काट रहे कैदी द्वारा तय किया जा रहा, आखिर क्या इसी से लोकतंत्र बचेगा? क्या ऐसे दलों को इस लोकतंत्र के महापर्व में सबक नहीं सिखाया जाना चाहिए।।’