जनता दरबार:भू-माफिया-अपराधी बेलगाम, CM ने दिया आदेश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 77 लोगों की समस्याओं को सुना.मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई.

मुजफ्फरपुर जिला से आई एक लड़की ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे इकलौते इंजीनियर भाई की साजिश के तहत दो साल पहले हत्या कर दी गई थी. अब तक दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दूसरी महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है, लेकिन आज तक अपराधी आजाद घूम रहे हैं. सारण जिला से आए एक पिता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 में मेरी बेटी की शादी के 15 दिन के अंदर ही उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी थी. आजतक हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

लखीसराय जिला से आए एक किसान ने आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे दो बिगहा जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. दबंग लोग धमकाते हैं. थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. सहरसा जिले से आए एक बुजुर्ग ने कहा कि उनके निजी जमीन को दबंगों द्वारा रास्ता के नाम कब्जा कर लिया गया है. मेरे सारे ओरिजिनल कागजात को देखकर मेरे जमीन को घेरवा दिया जाए. किशनगंज जिला से आए एक युवा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सरकारी रास्ते को कुछ भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने संबंधित मामलों पर पुलिस महानिदेशक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पश्चिमी चंपारण जिला से आई एक महिला ने कहा कि उसे और उसके बच्चे को पति, सास-ससुर द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है. दूसरे फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि दबंगों ने उनकी जमीन को कब्जा कर लिया और मेरे बेटे की जमकर पिटाई की, प्रशासन को सूचना देने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.मधुबनी से आए एक फरियादी ने कहा कि भूदान में मुझे मिली जमीन पर मेरे बने मकान को तोड़कर दूसरे को जमीन आवंटित कर दिया गया है. नालंदा से आए फरियादी ने कहा कि उनके गांव के आहर की खुदाई अवैध तरीके से हो रही है. भागलपुर से आई एक महिला ने कहा कि मेरे निजी जमीन पर ही नल-जल योजना के तहत पानी टंकी बना दिया गया है. दूसरे ने कहा कि पुश्तैनी जमीन को दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Share This Article