सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के तहत देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान चला रहे हैं. लेकिन आजतक अपने इस अभियान के लिए असली ब्रांड अम्बेसडर नहीं खोज पाए हैं. सिटी पोस्ट लाइव ने मोदी के इस अभियान के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त ब्रांड अम्बेसडर को खोज लिया है. यह ब्रांड अम्बेसडर कोई और नहीं बल्कि अस्सी साल का एक बुजुर्ग है. यह बुजुर्ग अपने हाथों में झाड़ू और बाल्टी लेकर मोदी के स्वच्छा भारत के उनके सपनों को साकार करने में जुटा है.
अस्सी साल के इस बुजुर्ग का नाम है जानकी महतो है. अपनी मोपेड पर सवार होकर रोज सुबह घर से निकल जाते हैं. जहां कूड़ा-कचरा देखते हैं बस शुरू कर देते हैं साफ़ सफाई. हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र निवासी जानकी महतो विगत चार वर्षों से निस्वार्थ भाव से इलाक़े की साफ-सफाई करने में जुटे हैं. अकेले दम पर स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ा रहा यह 80 साल का बुजुर्ग ही युवाओं को संदेश दे रहा है कि स्वच्छ सोच से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है.
हजारीबाग व चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों का प्रतिदिन दौरा कर सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों को अपने घर व आसपास के इलाकों को साफ रखने के प्रति जागरूक करने का अभियान भी जानकी महतो चलाते हैं. अपनी मोपेड बाइक पर झाड़ू और बाल्टी लेकर प्रतिदिन कूड़ा-कचरा की सफाई करने वाले जानकी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं.
गौरतलब है कि चौपारण निवासी जानकी महतो विगत चार वर्षों में चतरा व हजारीबाग जिले के करीब चालीस प्रखंडों के पंद्रह सौ गांवों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर चुके हैं. आज की तारीख में पूरा झारखण्ड उन्हें स्वच्छता अभियान के लिए जानता है. फिर आप ही तय करिए कि क्या मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए जानकी महतो से बड़ा ब्रांड अम्बेसडर कोई और हो सकता है ?