जमुई : तेज रफ़्तार का कहर, पूजा कर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोग हुए घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जमुई जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दरअसल, जिले में एक अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए हैं. यह घटना जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के औरैया गांव में हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, परिवार के सभी लोग लोग मैजिक वाहन से सोनो स्थित झुमराज स्थान पाठा की बलि देने गए थे.

वहीं, बलि देने के बाद ही वे सभी वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक द्वारा चकमा देने के बाद मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर ही पलट गयी. वहीं, इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, वे इलाजरत हैं. वहीं, मौके से चालक फरार हो चूका है. इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गयी है.

Share This Article