जमुई: सड़कों को जाम से मुक्त करने उतरा प्रशासन, अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जमुई जिले के झाझा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान मछली पट्टी से लेकर डीएसएम कॉलेज तक चलाया गया. इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम आशीष तिवारी ने बताया कि, एसडीएम प्रतिभा रानी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जो भी लोग सड़क को अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाया जा रहा है.

साथ ही कहा कि, यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद झाझा अंचलाधिकारी अमित कुमार गुंजन ने बताया कि, अतिक्रमण अभियान निरंतर चलाया जाएगा. जितने भी  सब्जी दुकानदार हैं, सभी के लिए टाउन हॉल में जगह दी गई है. वहीं पर जाकर अपनी दुकान लगा सकते हैं.

बता दें कि, मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम आशीष तिवारी, अंचलाधिकारी अमित कुमार गुंजन, सब इंस्पेक्टर कामेश्वर जी प्रसाद, दिलीप कुमार चौधरी, वीरभद्र सिंह, रामाधार यादव सहित अन्य टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे.

Share This Article