सिटी पोस्ट लाइव: राजद में तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के मामले को लेकर काफी हलचल मची हुई है. जगदानंद सिंह की नाराजगी की वजह लगातार तेजप्रताप यादव को बताया जा रहा था. वहीं, कल जब जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई, उसके बाद से काई उथल-पुथल मच गयी है. इस बीच जगदानंद सिंह ने कई दिनों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और इस मसले पर अपना बयान दिया.
उन्होंने कल एक बड़ा निर्णय लेते हुएआकाश यादव को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया और इस पद की जिम्मेदारी गगन कुमार को दे दी. वहीं, इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप यादव पर निशाना भी साधा. आकाश यादव को पद से हटाने को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि, कि छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष का पद मैंने नहीं बनाया था. संगठन में इस पद पर सुलझे हुआ छात्र की जरूरत थी इसलिए गगन कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
साथ ही उन्होंने तेजप्रताप यादव द्वारा उन्हें हिटलर कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि, पार्टी में कोई हिटलर हो ही नहीं सकता है. कोई कुछ भी कहे मैं उस पर ध्यान नहीं देता हूं. साथ ही कहा कि, आरजेडी में संवैधानिक पद पर तीन लोग हैं- लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं. बता दें कि, आकाश यादव को पद मुक्त करने पर तेजप्रताप यादव जगदानंद पर भड़क गए थे और ट्विटर के जरिये उन्हें खूब सुनाया.