RJD प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं जगदानंद सिंह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तीन दिन पहले सिटी पोस्ट लाइव ने अपने दर्शकों को बताया था कि जगदानंद सिंह RJD के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.ये खबर अगले एक दो दिन में सामने आ सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपने बेटे को मंत्रिमंडल से हटाये जाने से नाराज जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के पद को परित्याग करने का फैसला ले लिया है. अपना त्यागपत्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को सौंपेंगे.

जगदानंद सिंह आज शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं.सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद वस्तु स्थिति साफ होगी. बता दें कि हाल में ही पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था. सुधाकर सिंह के इस्तीफे को जगदानंद सिंह ने बलिदान बताया था.

बता दें कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा था कि कि मुझसे इस्तीफा मांगा गया या मैंने खुद इस्तीफा दिया, इससे क्या फर्क पड़ता है. सुधाकर सिंह ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के कहने पर मैं मंत्री बना था और अब उन्होंने ही इस्तीफा देने के लिए कहा तो मैनें इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद जगदानंद सिंह ने भी एक बयान देते हुए कहा था कि ‘प्रश्न उठाने से नही होता, त्याग भी करना पड़ता है.’

Share This Article