आज लालू यादव को सौंप सकते हैं जगदानंद सिंह इस्तीफा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अपने पुत्र सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफे से जगदानंद सिंह बेहद आहात हैं.राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि दिल्ली में वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा आज सौंपेंगे.लालू प्रसाद के आग्रह पर जगदानंद दूसरी बार हाल ही में राजद के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने थे. पुत्र सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा के बाद जगदानंद ने कहा था कि किसानों और मजदूरों के हक़ की बात करनेवाले को त्याग भी करना पड़ता है.दरअसल, सुधाकर सिंह लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दे रहे थे. कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे. इसके बाद सुधाकर सिंह ने कुछ दिनों बाद इस्तीफा दे दिया. सुधाकर ने यह कहना शुरू कर दिया है कि लालू प्रसाद के कहने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

RJD के एक धड़े का कहना है कि सुधाकर सिंह ने जिस अंदाज में बातें की, उसी अंदाज में RJD के कई मंत्री बोल रहे हैं पर उन्हें नोटिस नहीं लिया गया, न ही नकारात्मक ढंग से प्रचार किया गया. स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ी के बारे में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोल चुके हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी शिक्षा विभाग के बारे में भला बुरा कहा था. सुधाकर ने विभाग के सच्चाई को सामने रखा था.जगदानंद के आहत होने की वजह यह बताई जा रही कि यह बात प्रचारित की गई कि जगदानंद के पुत्र होने की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके तुरंत बाद सुधाकर सिंह का इस्तीफा करा दिया गया. जगदानंद अपना इस्तीफा देकर यह संदेश देना चाहते हैं कि न तो उन्हें और न ही उनके परिवार को किसी पद को लेकर मोह है.

Share This Article